![दिल्ली में कम हो रहा कोरोना पॉजिटिविटी रेट, 10 दिनों के ट्रेंड से मिला संकेत](https://c.ndtvimg.com/2021-03/b86i3cvo_bengaluru-coronavirus-generic-pti_625x300_29_March_21.jpg)
दिल्ली में कम हो रहा कोरोना पॉजिटिविटी रेट, 10 दिनों के ट्रेंड से मिला संकेत
NDTV India
दिल्ली में 26 अप्रैल को पॉजिटिविटी रेट यानी संक्रमण दर35% थी जबकि RT-PCR टेस्ट की पॉजिटिविटी दर 45.1% और रैपिड एंटीजन टेस्ट की पॉजिटिविटी 14.4% थी. यह दर अब लगातारगिरते-गिरते आज 6 मई को पॉजिटिविटी रेट 25% के नीचे यानी 24.3% आ गई है.
दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर का भयानक रूप देखने के बाद अब जो संकेत मिल रहे हैं वह बता रहे हैं कि कोरोना का प्रकोप पहले से कुछ कम हो रहा है और ट्रेंड नीचे की तरफ है. पिछले 10 दिनों का ट्रेंड यही बता रहा है.दिल्ली में 26 अप्रैल को पॉजिटिविटी रेट यानी संक्रमण दर35% थी जबकि RT-PCR टेस्ट की पॉजिटिविटी दर 45.1% और रैपिड एंटीजन टेस्ट की पॉजिटिविटी 14.4% थी. यह दर अब लगातारगिरते-गिरते आज 6 मई को पॉजिटिविटी रेट 25% के नीचे यानी 24.3% आ गई है. RT-PCR की पॉजिटिविटी रेट 28.1% पर आ गई है जबकि रैपिड एंटीजन टेस्ट का पॉजिटिविटी रेट 7.2% पर आ गया है.More Related News