दिल्ली : मनीष सिसोदिया का अस्पतालों से आग्रह, 'स्टॉक होने के बावजूद ऑक्सीजन की कमी को लेकर न बजाएं अलॉर्म '
NDTV India
सिसोदिया ने एक ट्वीट में लिखा, आज सुबह मेरे पास एक ऐसे अस्पताल का ऑक्सीजन SOS call आया जिसके पास अभी 18KL उपलब्ध है जबकि उसका एक दिन का खर्च 4.8KL है. उसकी स्टोरेज क्षमता भी 21KL ही है. यानी उसके पास क़रीब 72 घंटे का ऑक्सीजन उपलब्ध है.
देश में कोरोना के नए मामलों की संख्या बढ़ने के साथ ही ज्यादातर अस्पताल बेड, दवाओं और ऑक्सीन की कमी का सामना कर रहे हैं. देश की राजधानी दिल्ली में भी कई अस्पताल ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं. इस बीच कोरोना महामारी की इस दूसरी लहर के दौर में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अस्पतालों से ऑक्सीजन की कमी को लेकर अनावश्यक अलॉर्म न बजाने का आग्रह किया है. नोडल मंत्री (कोरोना) सिसोदिया ने ट्वीट में लिखा, 'आज सुबह मेरे पास एक ऐसे अस्पताल का ऑक्सीजन SOS call आया जिसके पास अभी 18KL उपलब्ध है जबकि उसका एक दिन का खर्च 4.8KL है. उसकी स्टोरेज क्षमता भी 21KL ही है. यानी उसके पास क़रीब 72 घंटे का ऑक्सीजन उपलब्ध है. इसी तरह एक अन्य छोटे अस्पताल की ख़बर मीडिया में चली. बात की तो पता चला कि कल उसे 30 सिलेंडर दिए थे जिसमें से अभी इसमें से 20 बचे हैं केवल 10 खर्च हुए हैं.'More Related News