![दिल्ली: बुधवार की बारिश से नजफगढ़ ढ़ांसा बस स्टैंड की सड़क धंसी, मेट्रो का काम बाधित](https://c.ndtvimg.com/2021-05/a7b17518_najafgarh-bus-stand-road-_625x300_20_May_21.jpg)
दिल्ली: बुधवार की बारिश से नजफगढ़ ढ़ांसा बस स्टैंड की सड़क धंसी, मेट्रो का काम बाधित
NDTV India
बुधवार की जोरदार बारिश से नजफगढ़ ढ़ांसा बस स्टैंड की सड़क धंस गई. यहां मेट्रो के तीसरे चरण का अंडर ग्राउंड काम भी चल रहा था. यहां ढ़ासा का अंतिम मेट्रो स्टेशन तैयार होने वाला था. मेट्रो के तीसरे चरण का काम द्वारका-नजफगढ़ से नजफगढ़ ढांसा तक चल रहा है.पिछले साल भी यहीं हादसा हुआ था.
देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार को हुई जोरदार बारिश के चलते नजफगढ़ ढ़ांसा बस स्टैंड की सड़क धंस गई. यहां मेट्रो के तीसरे चरण का अंडर ग्राउंड काम भी चल रहा था. यहां ढ़ासा का अंतिम मेट्रो स्टेशन तैयार होने वाला था. सड़क धंसने से मेट्रो का काम बाधित हुआ है. राहत का काम चल रहा है, आसपास के इलाके को खाली कराया गया है. गौरतलब है कि मेट्रो के तीसरे चरण का काम द्वारका-नजफगढ़ से नजफगढ़ ढांसा तक चल रहा है.पिछले साल भी यहीं हादसा हुआ था.More Related News