दिल्ली: बुजुर्ग दंपति को कुचलने के मामले में नया खुलासा, गिरफ्तार लड़की नहीं बल्कि उसकी बहन चला रही थी कार
NDTV India
दिल्ली के द्वारका इलाके का यह हादसा CCTV कैमरे में कैद हुआ है. हर किसी ने देखा कि एक बुजुर्ग दम्पति को कार चला रही महिला ने बुरी तरह कुचल दिया था. इस हादसे में 79 साल के शांति स्वरूप अरोड़ा और 62 साल की अंजना अरोड़ा की मौत हो थी.
दिल्ली के द्वारका इलाके में एक बुजुर्ग दंपति को कुचलने के मामले में नया खुलासा हुआ है. पता चला कि जो लड़की गिरफ्तार हुई थी वो गाड़ी नहीं चला रही थी,बल्कि उसकी बहन गाड़ी चला रही थी.पुलिस ने अब दूसरी बहन को भी गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली के द्वारका इलाके का यह हादसा CCTV कैमरे में कैद हुआ है. हर किसी ने देखा कि एक बुजुर्ग दम्पति को कार चला रही महिला ने बुरी तरह कुचल दिया था. इस हादसे में 79 साल के शांति स्वरूप अरोड़ा और 62 साल की अंजना अरोड़ा की मौत हो थी. यह दुर्घटना बुज़ुर्ग दम्पति के घर के पास ही एक मस्जिद के सामने हुई थी. मृतक बुज़ुर्ग शांति स्वरूप अरोड़ा ओएनजीसी से रिटायर्ड थे.More Related News