![दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 2020-21 में कक्षा 3 से 8 तक नहीं होंगी ऑफलाइन परीक्षाएं](https://c.ndtvimg.com/2021-01/joc92eu_manish-sisodia-650_625x300_11_January_21.jpg)
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 2020-21 में कक्षा 3 से 8 तक नहीं होंगी ऑफलाइन परीक्षाएं
NDTV India
बीते साल प्राइमरी से मिडिल लेवल तक क्लासरूम टीचिंग न होने के चलते लिखित परीक्षा को सब्जेक्ट असाइनमेंट और प्रोजेक्ट असेसमेंट से रिप्लेस कर दिया गया है. साथ ही, दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में नर्सरी से लेकर कक्षा 2 तक के सभी विद्यार्थियों को अगले एकेडमिक सेशन के लिये अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा.
Covid-19 Pandemic: दिल्ली के सरकारी स्कूलों (Delhi government schools) में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में कक्षा 3 से लेकर कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों की ऑफलाइन परीक्षाएं (offline exams) नहीं होंगी.छात्रों को दी गई वर्कशीट और असाइनमेंट के असेसमेंट के आधार पर उन्हें मार्क्स दिये जाएंगे. गौरतलब है कि बीते साल प्राइमरी से मिडिल लेवल तक क्लासरूम टीचिंग न होने के चलते लिखित परीक्षा को सब्जेक्ट असाइनमेंट और प्रोजेक्ट असेसमेंट से रिप्लेस कर दिया गया है. साथ ही, दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में नर्सरी से लेकर कक्षा 2 तक के सभी विद्यार्थियों को अगले एकेडमिक सेशन के लिये अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा. हालांकि KG से लेकर 2nd क्लास तक के विद्यार्थियों को ग्रेड्स/मार्क्स विंटर ब्रेक असाइनमेंट और अभिभावकों के साथ साझा की गई वर्कशीट के आधार पर दिया जायेगा.More Related News