![दिल्ली के सरकारी स्कूलों के गेस्ट टीचर्स की ज्वाइनिंग बहाल, 17 जून तक रिपोर्ट करना जरूरी](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202106/teacher-pti-sixteen_nine_0.jpg)
दिल्ली के सरकारी स्कूलों के गेस्ट टीचर्स की ज्वाइनिंग बहाल, 17 जून तक रिपोर्ट करना जरूरी
AajTak
शिक्षा विभाग के एक सर्कुलर के मुताबिक, सभी गेस्ट टीचर्स को 17 जून तक अपने संबंधित स्कूल में उपस्थिति दर्ज करानी होगी. दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा के साथ ही गेस्ट टीचर्स का कॉन्ट्रैक्ट 20 अप्रैल से खत्म कर दिया था.
Delhi Guest Teachers: दिल्ली सरकार के स्कूलों में कार्यरत गेस्ट टीचर्स की जॉइनिंग को बहाल कर दिया गया है. शिक्षा विभाग के एक सर्कुलर के मुताबिक, सभी गेस्ट टीचर्स 17 जून तक अपने संबंधित स्कूल में उपस्थिति दर्ज करानी होगी. दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा के साथ ही गेस्ट टीचर्स का कॉन्ट्रैक्ट 20 अप्रैल से खत्म कर दिया था. अब इन सभी टीचर्स की दोबारा बहाली के निर्देश दे दिए गए हैं. राजधानी दिल्ली में सरकारी, सहायता प्राप्त स्कूलों और अधिग्रहित स्कूलों में 20,000 से अधिक गेस्ट टीचर्स कार्यरत हैं. शिक्षा निदेशालय (DoE) ने जारी सर्कुलर में सरकारी स्कूलों में इस साल 19 अप्रैल तक काम कर रहे गेस्ट टीचर्स को गुरुवार 17 जून तक अपने स्कूल में रिपोर्ट करने को कहा है. यदि कोई शिक्षक 17 जून तक स्कूल को रिपोर्ट करने में विफल रहता है तो यह माना जाएगा कि उसे अब कोई दिलचस्पी नहीं है और वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी. DoE में स्कूलों के प्रमुखों को निर्देश दिया गया है कि उन शिक्षकों को बहाल नहीं किया जाना है, जो किसी कदाचार के कारण सेवा से हटा दिए गए हैं या अनुमति के बिना अनुपस्थित रहे, खराब प्रदर्शन या व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे दिया था. इससे पहले अप्रैल में राजधानी में COVID-19 की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए गर्मी की छुट्टी बढ़ा दी गई थी और गेस्ट टीचर्स का कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया गया था.![](/newspic/picid-1269750-20250219052007.jpg)
यदि किसी विद्यार्थी की हॉल टिकट पर फोटो नहीं है, या फोटो गलत दिखाई दे रहा है, या पहचाना नहीं जा सकता, तो ऐसे में स्कूल के प्रिंसिपल को विद्यार्थी का फोटो वेरीफाई करके उसे हॉल टिकट में लगवाना होगा. इसके साथ ही हॉल टिकट पर हस्ताक्षर और स्कूल का सिक्का लगवाना जरूरी है. इसके अलावा, विद्यार्थी को एक और फोटो हॉल टिकट के साथ स्टेपल करके आवश्यक दस्तावेज के साथ बोर्ड को भेजना होगा.
![](/newspic/picid-1269750-20250218154130.jpg)
Grok 3 को लॉन्च कर दिया गया है. एलॉन मस्क की xAI का दावा है कि ये दुनिया का सबसे स्मार्ट AI है, जिसकी मदद से कोडिंग से लेकर लाइव गेम्स तक को बनाया जा सकता है. जल्द ही Grok 3 का API वर्जन भी लॉन्च किया जाएगा, जिसका इस्तेमाल इंटरप्राइसेस कर पाएंगे. इस AI मॉडल को प्रीमियम यूजर्स के लिए जारी किया गया है.
![](/newspic/picid-1269750-20250218065119.jpg)
एलॉन मस्क ने अपना नया AI बॉट लॉन्च कर दिया है. Grok 3 को कंपनी धरती का सबसे स्मार्ट AI बता रही है. कंपनी ने दावा किया है कि ये AI दूसरे मॉडल्स के मुकाबले मैथ, रीजनिंग और साइंस के मामले में काफी बेहतर है. Grok 3 को प्रीमियम यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है और कंपनी ने बताया कि जल्द ही इसका API भी जारी किया जाएगा.