![दिल्ली के कई इलाकों में बारिश, झुलसाती गर्मी से मिली कुछ राहत](https://c.ndtvimg.com/2021-07/2526csd8_delhi-rain_625x300_02_July_21.jpg)
दिल्ली के कई इलाकों में बारिश, झुलसाती गर्मी से मिली कुछ राहत
NDTV India
भीषण गर्मी का सामना कर रही देश की राजधानी दिल्ली को शुक्रवार शाम को बारिश से कुछ राहत मिली. राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई जिससे मौसम खुशनुमा हो गया. दिल्ली में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्यियस रिकॉर्ड किया गया था हालांकि हल्की बारिश से इसमें कमी आ गई.
भीषण गर्मी का सामना कर रही देश की राजधानी दिल्ली को शुक्रवार शाम को बारिश से कुछ राहत मिली. राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में बारिश हुई जिससे मौसम खुशनुमा हो गया. दिल्ली में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्यियस रिकॉर्ड किया गया था हालांकि बारिश से इसमें कमी आ गई. राष्ट्रीय राजधानी के इलाकों में शाम को धूलभरी आंधी चली और इसके बाद बारिश शुरू हो गई. बारिश कभी धीमी रही तो कभी तेज. इसके कारण मौसम में ठंडक घुल गई और पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी का सामना कर रहे लोगों ने राहत की सांस लगी. एनसीआर के नोएडा और गाजियाबाद में भी बारिश की खबर है.More Related News