
दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन को लेकर 'इमरजेंसी', तीन प्रमुख अस्पताल में स्टॉक खत्म होने की कगार पर
NDTV India
दिल्ली के होली फैमिली अस्पताल के डायरेक्टर फादर जार्ज ने NDTVसे बातचीत में कहा, हमारे पास कल दिन तक का ऑक्सीजन, शाम तक नहीं चलेगा.करीब 400 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. सुबह शाम दो बार ऑक्सीजन की सप्लाई होती थी और रिफिलिंग होता था. आज सुबह तो आया पर अब शाम में कंपनी मना कर रही है.
कोरोना के मामलों में तेजी से हो रहे इजाफे के बाद ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर अस्पतालों में इमजरेंसी के हालात हैं. मंगलवार की रात जानकारी आई कि कई अस्पतालों में सिर्फ़ कुछ ही घंटे का ऑक्सीजन बचा है. उनमें से कई में तो ऑक्सीजन का स्टाक सिर्फ़ 4-5 घंटे का ही है. दिल्ली के कई प्रमुख अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी है, इसमें अपोलो, होली फैमिली आदि अस्पताल शामिल हैं. हालात इतने बिगड़ गए कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर तुरंत ऑक्सीजन भेजने की केंद्र से अपील की. लिखा कि अगर सुबह तक ऑक्सीजन नहीं पहुंची तो हाहाकार मच जाएगा.More Related News