दिल्ली का विकास का मॉडल मोदीजी के लिए चुनौती बना, इसलिए लाए NCT बिल : NDTV से मनीष सिसोदिया
NDTV India
उप मुख्यमंत्री सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली विकास का मॉडल, मोदीजी के लिए चुनौती बन रहा है. मोदी जी की ओर ये यह घबराहट में लाया गया बिल है. सिसोदिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को रोकने के लिए बिल लाया गया है. उन्होंने कहा कि पिछले 6 साल में ऐसे काम भी हमने कर दि, जो कोई सोच नही सकता है. आज दिल्ली के स्कूल, अस्पताल बढ़िया हो गए. बीजेपी इससे परेशान है.
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (manish sisodia) ने संसद के दोनों सदनों में पारित हुए एनसीटी बिल को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया है.NDTV से बात करते हुए सिसोदिया ने कहा कि यह बिल जो मोदीजी लेकर आए हैं और कानून बनवाया है, यह कहता है कि सीएम केजरीवाल जिन्हें दिल्ली की जनता ने चुना है, वह सरकार नहीं होंगे. केंद्र सरकार की ओर से चुने गए उप राज्यपाल यानी एलजी सरकार होंगे. सिसोदिया ने कहा कि हम इस बारे में कानूनी विशेषज्ञों से बात कर रहे हैं. हम जनता के बीच जाएंगे. उप मुख्यमंत्री सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली विकास का मॉडल, मोदीजी के लिए चुनौती बन रहा है. मोदी जी की ओर ये यह घबराहट में लाया गया बिल है. सिसोदिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को रोकने के लिए बिल लाया गया है. उन्होंने कहा कि पिछले 6 साल में ऐसे काम भी हमने कर दि, जो कोई सोच नही सकता है. आज दिल्ली के स्कूल, अस्पताल बढ़िया हो गए. बीजेपी इससे परेशान है. बिजली फ्री हो गई, पानी मुफ़्त हो गया, इससे बीजेपी परेशान है.More Related News