दिल्ली: अस्पताल में तीन मरीज़ों की मौत के बाद कॉर्डियोलॉजिस्ट को बर्ख़ास्त किया गया
The Wire
मामला पूर्वी दिल्ली के राजीव गांधी स्पेशियलिटी अस्पताल का है, जहां इस महीने की शुरुआत में हार्ट ब्लॉकेज के चलते हुई तीन मरीज़ों की मौत के बाद अनुबंध पर काम कर रहे कार्डियोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर को दिल्ली सचिवालय के आदेश पर बर्ख़ास्त कर दिया गया.
नई दिल्लीः दिल्ली सरकार द्वारा संचालित राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में तीन मरीजों की मौत के बाद एक कार्डियोलॉजिस्ट (हृदय रोग विशेषज्ञ) की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं.
पूर्वी दिल्ली के राजीव गांधी स्पेशियलिटी अस्पताल में अनुबंध पर काम कर रहे कार्डियोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर को इस महीने की शुरुआत में हार्ट ब्लॉकेज कीवजह से तीन मरीजों की मौत के बाद बर्खास्त कर दिया गया.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली सचिवालय के बाद आदेश पर कॉर्डियोलॉजिस्ट को बर्खास्त किया गया है.
अधिकारियों ने बताया कि मामले की समीक्षा के लिए गठित चार सदस्यीय समिति के गठन से पहले 10 मार्च को ही डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई थी.