दिल्ली-UP में रोजाना रिकॉर्ड कोरोना केस, लेकिन कम हो रही टेस्टिंग
The Quint
Daily covid testing: दिल्ली, UP में डेली कोरोना केस बना रहे रिकॉर्ड,उधर घट रही टेस्टिंग, Delhi, UP Daily covid testing is going down there Corona case records
भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से स्वास्थ्य तंत्र चरमरा गया है. कोरोना केसों की संख्या में बेतहाशा इजाफा हुआ. देशभर में रोजाना करीब साढ़े तीन लाख नए कोरोना केस आने लगे हैं और 2500 से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है. इन विकट परिस्थितियों में जरूरत थी कि सरकारें कोरोना की टेस्टिंग बढ़ाती और ज्यादा से ज्यादा कोरोना मरीजों की पहचान करतीं. लेकिन इसके उलट सरकारें टेस्टिंग घटा रही हैं. वहीं कुछ राज्यों में टेस्टिंग स्टेबल है. ना बढ़ रही है ना कम हो रही है.दिल्ली: 56 हजार से गिरकर 38 हजार पर पहुंची टेस्टिंगदिल्ली में कोरोना टेस्टिंग गिरती जा रही है. हमने बीते 10 दिन का टेस्टिंग के डेटा निकाला जिसमें साफतौर पर पता चल रहा है कि जब टेस्टिंग बढ़ाए जाने की जरूरत है तब दिल्ली सरकार उल्टा टेस्टिंग को कम कर रही है. कम टेस्टिंग को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट ने भी दिल्ली सरकार से जवाब मांगा था.18 अप्रैल को दिल्ली में एक दिन में करीब 56 हजार कोरोना टेस्ट किए गए वहीं 10 दिन बाद 27 अप्रैल को डेली टेस्ट की संख्या करीब 10 हजार गिरकर 46 हजार पर आ गई. 26 अप्रैल को कोरोना टेस्टिंग गिरकर 38 हजार पर भी पहुंच गई थी.(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)उत्तर प्रदेश में भी घट रही कोविड टेस्टिंगदेश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस केसों की तादाद में भारी इजाफा हो रहा है और जरूरत थी कि ज्यादा से ज्यादा केसों के ट्रैक करने के लिए टेस्टिंग बढ़ाई जाए. लेकिन टेस्टिंग बढ़ाना तो दूर की बात सरकार ने उल्टा टेस्टिंग घटा दी है. 18 अप्रैल को राज्य में 2.15 लाख कोरोना टेस्ट हुए थे, वहीं 10 दिन बाद कोरोना टेस्ट की संख्या गिरकर 1.84 लाख हो गई. यानी करीब 30 हजार टेस्टिंग कम कर दी गई. सरकारों को समझना होगा कि अगर कोरोना वायरस की दूसरी और घातक लहर को काबू में लाना है तो टेस्टिंग को तेजी से बढ़ाना होगा. अगर नए केसों की संख्या बढ़ रही है और टेस्टिंग स्थिर है इसका साफ तौर पर मतलब है कि कई सारे कोरोना मामले डिटेक्ट ही नहीं हो पा रहे हैं. जब तक हम कोरोना वायरस को डिटेक्ट ही नहीं कर पाएंगे तो उससे मुकाबला कैसे करेंगे. (हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)...More Related News