![दिल्ली, UP, महाराष्ट्र...राज्यों में अनलॉक शुरू,क्या खुला-क्या बंद](https://images.thequint.com/quint-hindi%2F2021-03%2Fcf6e6226-cb0b-4a8b-a637-f752efa0c67d%2Fquint_hindi_2020_07_8d587dfa_a872_4125_bf1a_cc975c79e4a8_quint_hindi_2020_04_bb5dfd50_37b9_456c_89c2.jpg?w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
दिल्ली, UP, महाराष्ट्र...राज्यों में अनलॉक शुरू,क्या खुला-क्या बंद
The Quint
unlock states: दिल्ली, UP, महाराष्ट्र..राज्यों में आज से अनलॉक,क्या खुला-क्या बंद, Delhi, UP, Maharashtra .. unlocked in the states from today, what is open and what is closed
कोरोना संकट की दूसरी लहर धीमी पड़ जाने के बाद अब अलग-अलग राज्य लॉकडाउन से अनलॉक की तरफ बढ़ रहे हैं. फिर से कोरोना अपने पैर तेजी से ना पसारे इसलिए चरणबद्ध तरीके से अनलॉक किया जा रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, कोरोना से सबसे प्रभावित रहे प्रदेश महाराष्ट्र, देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश जैसे कई राज्यों में कोरोना प्रतिबंधों पर 7 जून से ढील देना शुरू किया गया है. उत्तर और मध्य भारत के ज्यादातर हिस्सों में कोरोना केसों में काफी तेजी से गिरावट आई है और ये राज्य अब प्रतिबंधों को हटाने की तरफ आगे बढ़ रहे हैं. लेकिन कुछ दक्षिणी राज्यों और पूर्वोत्तर में अभी कोरोना का पीक ठीक से नहीं बना है. इसलिए कुछ राज्यों ने लॉकडाउन को जारी रखने का फैसला किया है.दिल्ली-दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि 7 जून से दिल्ली मेट्रो 50 फीसदी क्षमता के साथ शुरू होंगी. वहीं, मार्केट्स और मॉल को भी खोला जा रहा है, लेकिन ये ऑड-ईवन फॉर्मूला पर खुलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले हफ्ते में कोविड के हालात देखे जाएंगे, और सब ठीक रहा था तो और रियायतें दी जाएंगी.दिल्ली में सरकारी दफ्तरों में ग्रुप ए ऑफिसर्स 100% आएंगे, और बाकी कर्मचारियों की 50% क्षमता रहेगी. वहीं, प्राइवेट दफ्तर 50% मैनपावर के साथ खुलेंगे. जरूरी सामान की दुकानें रोज खुलेंगी.मुंबई-कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए महाराष्ट्र ने भी राज्य में अलग-अलग स्तर के अनलॉक का ऐलान किया. पुनर्वास मंत्री विजय वड्डेटिवार की तरफ से बताया गया कि पूरे अनलॉक के प्रोसेस को पांच चरणों में बांटा गया है.सरकार की तरफ से जारी अनलॉक प्लान में बताया गया कि, जिन जिलों में पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से कम है और 25 फीसदी से कम ऑक्सीजन बेड ऑक्यूपेंसी है वहां पर पूरी तरीके से अनलॉक को इजाजत दी गई है. इस अनलॉक प्रोसेस के तहत रेस्टोरेंट्स, मॉल, गार्डन, थिएटर, फिल्मों की शूटिंग को इजाजत दी जाएगी. जो शहर लेवल-1 में आ रहे हैं वहां पर अनलॉक करने की अनुमति राज्य सरकार ने दे दी है.उत्तर प्रदेश-उत्तर प्रदेश सरकार ने बुलंदशहर और बरेली में 7 जून को कोरोना कर्फ्यू में ढील देने का ऐलान किया है. कंटेनमेंट जोन के अलावा सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक बाजार और दुकानें खुली रहेंगी. बाजार हफ्ते में सिर्फ 5 दिन ही खुलेगा, शनिवा...More Related News