![दिल्ली : North MCD की बिल्डर माफियाओं से मिलीभगत, गफ्फार मार्केट खाली कराए जाने पर ‘AAP’ का आरोप](https://c.ndtvimg.com/2021-07/ejn7r32_saurabh-bhardwaj_625x300_24_July_21.jpg)
दिल्ली : North MCD की बिल्डर माफियाओं से मिलीभगत, गफ्फार मार्केट खाली कराए जाने पर ‘AAP’ का आरोप
NDTV India
उन्होंने कहा कि, आईआईटी रूड़की की जांच में खुलासा हुआ है कि घटिया सीमेंट लगाने की वजह से गफ्फार मार्केट की बिल्डिंग की हालात अब ठीक नहीं है. 99 साल की लीज पर दी गई इन दुकानों को फ्री होल्ड कर दिया गया होता, तो दुकानदार खुद मरम्मत करा लेते.
आम आदमी पार्टी ने भाजपा शासित नार्थ एमसीडी द्वारा गफ्फार मार्केट की दुकानें तीन दिन में खाली करने के लिए नोटिस भेजने का विरोध किया है. ‘आप' के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एमसीडी गफ्फार मार्केट की दुकानों से दुकानदारों को बेदखल करके नई बिल्डिंग बनाकर नए लोगों को दुकानें बेचना चाहती है. एमसीडी बिल्डर माफियाओं से मिलकर लीज पर दी गई दुकानों का सर्वे करा रही है और बिल्डिंग को खतरनाक दिखाकर खाली करने का नोटिस भेज रही है.More Related News