
दिल्ली-NCR में तेज बारिश, कई इलाकों में भरा पानी, सड़क बना तलाब
The Quint
Delhi Rain: दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
राजधानी दिल्ली (Delhi) में रात से ही लगातार बारिश हो रही है. बारिश की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में पानी भर गया है. इस दौरान प्रगति मैदान इलाके में सड़क पर जलभराव हैं, तो वहीं आईटीओ में भी सड़क पर पानी भरा हुआ है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि 1.5 फीट जलभराव के कारण आजाद मार्केट अंडरपास बंद है.वहीं दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि जलभराव के कारण मिंटो ब्रिज पर यातायात की आवाजाही बंद कर दी गई है. दिल्ली-एनसीआर शुक्रवार शाम से ही बारिश का सिलसिला शुरू हुआ. मौसम विभाग ने दिल्ली में 21 अगस्त को बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया था और आज सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 21 Aug 2021, 7:47 AM IST...More Related News