
दिल्ली NCR पर भी चक्रवात ताउते का असर, सुबह से हो रही है रिमझिम बारिश, कई राज्यों में अलर्ट
NDTV India
Weather Forecast Today: अरब सागर में उठे चक्रवाती ताउते का असर दिल्ली एनसीआर पर भी दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार दिल्ली एनसीआर में बुधवार सुबह से भी बूंदाबांदी का सिललिसा जारी है, बारिश के कारण दिल्ली और उसके आस पास के इलाकों में तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिनभर आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश का अनुमान हैं.
Weather Forecast Today: अरब सागर में उठे चक्रवाती ताउते का असर दिल्ली एनसीआर पर भी दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार दिल्ली एनसीआर में बुधवार सुबह से भी बूंदाबांदी का सिललिसा जारी है, बारिश के कारण दिल्ली और उसके आस पास के इलाकों में तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिनभर आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश का अनुमान हैं. शहर में सुबह साढ़े सात बजे आर्द्रता का स्तर 85 प्रतिशत और हवाओं की रफ्तार 21 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई. .मौसम विभाग ने दिल्ली के अलावा उत्तराखंड और राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी दी है.More Related News