दिल्ली: MCD बैठक में जोरदार हंगामे की आशंका, पानी के संकट पर आमने-सामने होंगे बीजेपी और AAP
AajTak
27 जून को दिल्ली नगर निगम (MCD) की बैठक होगी. इस बार की सदन में पेश होने के लिए तैयार एमसीडी के एजेंडे में करीब छह नए और 24 पुराने विषयों को जगह मिली है. इनमें निगम से जुड़े कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों को शामिल किया गया है.
27 जून को दिल्ली नगर निगम (MCD) की बैठक होगी. खास ये है कि MCD के नए कमिश्नर अश्विनी कुमार के लिए चार्ज लेने के बाद यह पहली बैठक होगी. बीजेपी के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि पार्टी दिल्ली की दो करोड़ जनता के पानी की समस्या को उठाएगी तो वहीं, मानसून आने के पहले दिल्ली को बाढ़ से बचाने और जलभराव से निपटने के इंतजामों की पोल खोलेगी. सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के सामने बड़ी चुनौती बैठक में शामिल एजेंडा को पास करवाना होगा. निगम के सूत्र बताते हैं कि एमसीडी के एजेंडे में करीब छह नए और 24 पुराने विषयों को जगह मिली है. इनमें निगम से जुड़े कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों को शामिल किया गया है.
इस बार की सदन में पेश होने के लिए तैयार एमसीडी के एजेंडे में करीब छह नए और 24 पुराने विषयों को जगह मिली है. इनमें निगम से जुड़े कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों को शामिल किया गया है. दिलचस्प यह है कि निगम के नए आयुक्त अश्वनी कुमार की निगरानी में 27 जून को सदन की पहली बैठक बुलाई गई है.
निगम के पार्कों में माली ही नहीं प्रस्ताव में कॉन्ट्रैक्ट पर 600 मालियों की भर्ती के प्रस्ताव बहुत खास हैं. दिल्ली में निगम के करीब 15 हजार पार्कों में करीब 1800 स्थायी माली और 2300 अनुबंध आधार पर माली काम कर रहे हैं. जबकि Horticulture विभाग के पास मालियों की भारी कमी है. निगम के सभी पार्कों में एक माली की भी व्यवस्था नहीं है.
निगम के विभिन्न विभागों में डाटा एंट्री ऑपरेटरों की व्यवस्था करने, अस्पतालों व डिस्पेंसरियों के लिए दवाइयां व सर्जिकल सामान खरीदने समेत छह नए प्रस्ताव सदन में पेश होने के लिए तैयार एजेंडे में शामिल किए गए हैं. निगम कर्मचारियों की यूनियन को मान्यता देने संबंधी नीति बनाने के प्रस्ताव को एक बार फिर से एजेंडे में शामिल किया गया है, मई में सदन की आमसभा बैठक में भी इस प्रस्ताव को शामिल किया गया था.
कई महत्वपूर्ण स्थगित प्रस्ताव फिर शामिल दिल्ली के 13 टोल पॉइंट्स पर आरएफआईडी के माध्यम से रोड टैक्स लेने के लिए चल रही व्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए पुराने अनुबंध को आगे बढ़ाने के प्रस्ताव को भी एजेंडे में जगह दी गई है. इसके अलावा हौज खास में पुराने सामुदायिक भवन को तोड़ने, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के दूसरे चरण में शामिल निर्देशों को ध्यान में रखते हुए पार्किंग शुल्क को चार गुना तक बढ़ाने के प्रस्ताव को भी फिर से एजेंडे में शामिल किया गया है. इस प्रस्ताव को अक्टूबर की सदन की आमसभा बैठक में शामिल किया गया था. सेंट्रल जोन में न्यू फ्रेंडस कॉलोनी, जंगपुरा और कालकाजी में भूमिगत बहुस्तरीय कार पार्किंग बनाने और राजन बाबू फेफड़ा और क्षय रोग संस्थान परिसर में मेडिकल कॉलेज बनाने के प्रस्ताव को एक बार फिर से एजेंडे में जगह दी गई है. यह दोनों प्रस्ताव सालों से लंबित हैं.
महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मंथन चल रहा है. वहीं दूसरी ओर परिणाम को लेकर विपक्षी दलों का हमला थम नहीं रहा. कांग्रेस, शिवसेना, उद्धव गुट और एनसीपी शरद पवार गुट इन परिणाम को अविश्वसनीय बता रहे हैं. संजय राउत ने पूर्व CJI चंद्रचूड़ को चुनावी परिणाम के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया. देखें VIDEO
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका, ब्रिटेन और नैटो देशों को परमाणु बम का इस्तेमाल करने की चेतावनी दी है. यूक्रेन युद्ध में रूस ने पहली बार मध्यम दूरी की सुपर हाइपर सुपरसोनिक मिसाइल का प्रयोग किया. पुतिन का दावा है कि दुनिया का कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम इस मिसाइल को नहीं रोक सकता. देखें VIDEO
महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों के बाद असली शिवसेना और एनसीपी के विवाद का समाधान होने की उम्मीद है. बाल ठाकरे की शिवसेना और बीजेपी की साझेदारी के बावजूद, उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी को मजबूती से जीत नहीं दिला सके. उनके राजनीतिक भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उद्धव और शरद पवार के साथ कांग्रेस की सीटें जोड़ने पर भी शिंदे की शिवसेना आगे है. यह चुनाव नतीजे महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बना सकते हैं.