![दिल्ली HC ने ऑक्सीजन रीफिलर से कहा, गैस की कमी से एक आदमी भी मरा, तो आपको भी लटका देंगे](https://c.ndtvimg.com/2021-04/b4p3s5fg_oxygen-cylinders-gurugram-pti_625x300_27_April_21.jpg)
दिल्ली HC ने ऑक्सीजन रीफिलर से कहा, गैस की कमी से एक आदमी भी मरा, तो आपको भी लटका देंगे
NDTV India
दिल्ली (Delhi) में ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी और इससे कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में हो रही परेशानी के मामले में आज सुनवाई करते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलर्स से कहा कि यह लोगों की मदद करने का समय है. लोगों को अपना अच्छा चेहरा दिखाने की जरूरत है, बुरा नहीं. इस वक्त गिद्ध ( Vulture) मत बनिए. दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने दिल्ली के उन पांच ऑक्सीजन रिफिलर्स के खिलाफ अवमानना का नोटिस जारी किया है जो कि आज सुनवाई के लिए कोर्ट के समक्ष पेश नहीं हुए थे, जबकि कोर्ट ने इसके लिए कल विशेष आदेश जारी किए गए थे. कोर्ट ने कहा कि यदि रिफिलर दिल्ली सरकार के पोर्टल को डेटा प्रदान नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ दिल्ली सरकार और सख्त कार्रवाई करे.
दिल्ली (Delhi) में ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी और इससे कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में हो रही परेशानी के मामले में आज सुनवाई करते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलर्स से कहा कि यह लोगों की मदद करने का समय है. लोगों को अपना अच्छा चेहरा दिखाने की जरूरत है, बुरा नहीं. इस वक्त गिद्ध ( Vulture) मत बनिए. दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने दिल्ली के उन पांच ऑक्सीजन रिफिलर्स के खिलाफ अवमानना का नोटिस जारी किया है जो कि आज सुनवाई के लिए कोर्ट के समक्ष पेश नहीं हुए थे, जबकि कोर्ट ने इसके लिए कल विशेष आदेश जारी किए गए थे. कोर्ट ने कहा कि यदि रिफिलर दिल्ली सरकार के पोर्टल को डेटा प्रदान नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ दिल्ली सरकार और सख्त कार्रवाई करे.More Related News