![दिल्ली HC की केंद्र सरकार को फटकार-‘आप अंधे हो सकते हैं, हम नहीं’](https://images.thequint.com/quint-hindi%2F2021-05%2Fdb8a9213-1b97-422a-8a4d-7dc685840441%2Fr_159369133920200702173219_l.jpg?w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
दिल्ली HC की केंद्र सरकार को फटकार-‘आप अंधे हो सकते हैं, हम नहीं’
The Quint
Delhi Highcourt slams Delhi: दिल्ली में लगातार कोरोना के केस बढ़ रहे हैं और अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही है. Corona cases are increasing in Delhi and the number of patients is increasing in hospitals.
राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच ऑक्सीजन की किल्लत पर दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाई है. दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि पूरा देश ऑक्सीजन की कमी से रो रहा है. कोर्ट ने कहा कि देश में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने को लिए एक्सपर्ट कि सलाह लें.हाईकोर्ट ने सरकार को फटकार लगाते हुए कहा- आप अंधे हो सकते हैं, लेकिन हम नहीं. दिल्ली में कई लोग ऑक्सीजन की कमी की वजह से मर रहे हैं. अगर महाराष्ट्र में इस वक्त ऑक्सीजन की खपत कम है, तो वहां के कुछ टैंकर दिल्ली भेजे जा सकते हैं. हम इस तथ्य पर नहीं जाएंगे कि 700 MT की आपूर्ति करनी है या गैस के बाकी कोटे को पूरा करना है.लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के केसबता दें कि दिल्ली में लगातार कोरोना के केस बढ़ रहे हैं और अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही है, और ऑक्सीजन की सप्लाई पर काफी असर पड़ा है. जिसको लेकर दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया था कि केंद्र से उसे कोई मदद नहीं मिल रही है.भारत में 3,57,229 ताजे मामलों के साथ कोविड की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में 3,449 लोगों की मौत हुई है, यह 13 वां सीधा दिन है, जब भारत ने तीन लाख से अधिक मामले दर्ज किए हैं, जबकि पिछले सात दिनों में 3,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, ठीक होने के बाद पिछले 24 घंटों में कुल 3,20,289 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी गई है.स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक 15,89,32,921 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 17,08,390 लोग शामिल हैं, जिन्हें पिछले 24 घंटों में टीके लगाए गए थे.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)Published: 04 May 2021, 2:58 PM IST...More Related News