दिल्ली: GST डिप्टी कमिश्नर की पत्नी ने दी जान, दहेज प्रताड़ना के आरोप में गिरफ्तार
AajTak
GST डिप्टी कमिश्नर की शादी करीब 6 महीने पहले ही हुई थी. युवती के परिवार ने अमन सिंगला और उसके परिजनों पर दहेज की मांग करने और प्रताड़ना देने का आरोप लगाया है.
दिल्ली के जीएसटी डिपार्टमेंट में डिप्टी कमिश्नर अमन सिंगला और उनके माता-पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अमन सिंगला की पत्नी ने बीती रात जहर खा लिया था, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. मामले में नोएडा पुलिस ने अमन सिंगला सहित उनके माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, सिंगला की शादी करीब 6 महीने पहले ही हुई थी. युवती के परिवार ने अमन सिंगला और उसके परिजनों पर दहेज की मांग करने और प्रताड़ना देने का आरोप लगाया है. अमन अपने परिवार के साथ नोएडा के सेक्टर-99 की सुप्रीम सोसायटी में रह रहा था.More Related News