दिल्ली: EOW ने भाजपा के पूर्व सांसद पर दर्ज किया ठगी का मुकदमा, जमीन दिलाने के एवज में पैसे हड़प का आरोप
ABP News
आर्थिक अपराध शाखा के अधिकारियों ने बताया कि एक कंपनी क्रिश टेक के अधिकारी की शिकायत 18 फरवरी को मिली थी. जिसके बाद 23 अगस्त को मामला दर्ज किया गया.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने भाजपा के पूर्व सांसद पर 65 करोड़ की ठगी का मुकदमा किया दर्ज. आरोप है कि एक टाउन शिप के नाम पर एक कंपनी को जमीन दिलाने के एवज में पैसे हड़प लिए. अमरोहा से सांसद रहे करण सिंह तंवर पर दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने ठगी का मामला दर्ज किया है. एक बिल्डर कंपनी की शिकायत पर ये मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि टाऊनशिप के लिए जमीन दिलवाने के नाम पर 65 करोड़ रुपये की ठगी की गई है. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आर्थिक अपराध शाखा के अधिकारियों ने बताया कि एक कंपनी क्रिश टेक के अधिकारी की शिकायत 18 फरवरी को मिली थी. जिसके बाद 23 अगस्त को मामला दर्ज किया गया.More Related News