दिल्ली : CM केजरीवाल ने फहराया तिरंगा, बताया- कब से सरकारी स्कूलों में लागू हो रहा देशभक्ति पाठ्यक्रम?
NDTV India
केजरीवाल ने कहा कि आज आजादी के 75वें साल में एंटर कर रहे हैं लेकिन पिछले 74 सालों में देशभक्ति नही सिखाई या पढ़ाई गई. उन्होंने कहा कि आज खुशी है कि 75वें समारोह पर दिल्ली सरकार देशभक्ति पाठ्यक्रम की शुरुआत करने जा रही है. अब दिल्ली के स्कूलों में देशभक्ति पाठ्यक्रम पढ़ाया जाएगा.
दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में 75वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर तिरंगा फहराया. इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा, "स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करता हूँ जिन्होनें पूरी ज़िंदगी संघर्ष किया और कुर्बानी दी. उनकी वजह से देश आज़ाद हुआ." मुख्यमंत्री ने 1947 से आजतक देश की आजादी को बरकरार रखने और सरहद पर कुर्बानी देने वाले वीर सैनिकों को भी नमन किया.More Related News