
दिल्ली BJP अध्यक्ष का आरोप, AAP कार्यकर्ताओं ने उनके आवास पर किया हमला
NDTV India
पुलिस ने दावा किया कि शाम करीब छह बजे आप नेता अंकुश नारंग ने 30-40 लोगों के साथ पटेल नगर में गुप्ता के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि आप कार्यकर्ताओं ने उनके आवास पर ‘‘हमला'' किया है. पुलिस ने कहा कि उन्होंने घटना के सिलसिले में एक मामला दर्ज किया है. राष्ट्रीय राजधानी में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा द्वारा लगाए गए आरोपों पर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की. पुलिस ने दावा किया कि शाम करीब छह बजे आप नेता अंकुश नारंग ने 30-40 लोगों के साथ पटेल नगर में गुप्ता के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.More Related News