
दिल्ली AIIMS में अब एक दिन में टेस्ट किए जा सकेंगे 50 हजार ब्लड सैंपल, खास लैब तैयार
ABP News
Delhi AIIMS News: ब्लड टेस्ट के अलावा भी कुछ और टेस्ट किए जा सकेंगे. दो से तीन घंटे के भीतर टेस्ट रिपोर्ट आ जाएगी. इसके लिए दिल्ली एम्स में खास लैब तैयार किया गया है.
अब राजधानी दिल्ली के एम्स अस्पताल में एक दिन में पचास हज़ार ब्लड सैंपल टेस्ट किए जा सकेंगे और इसकी रिपोर्ट महज दो से तीन घंटे में उपलब्ध होगी. इसके लिए खास लैब तैयार किया गया है जहां ये सुविधा होगी. फिलहाल ये सुविधा इमरजेंसी और अस्पताल के वार्ड में भर्ती मरीजों के लिए होगी. एम्स प्रशासन का मानना है इसे मरीजों के इलाज में काफी मदद मिलेगी.
देश के सबसे बड़े और प्रतिष्टित अस्पताल एम्स के इमरजेंसी और वार्ड में भर्ती मरीजों के इलाज में तेजी और बेहतर करने के लिए खास तरह की लैब की शुरुआत हुई है. इस लैब में अब सिर्फ दो से तीन घंटो में 56 तरह के ब्लड टेस्ट किए जा सकेंगे. खास बात ये है कि इसके लिए सिर्फ एक ही वायल खून का नमूना देना होगा जिसे ये कई टेस्ट के पैरामीटर रिपोर्ट तैयार की जा सकेगी. वहीं ये रिपोर्ट मशीन से ऑटोमैटिक तारीखे से होगी इसलिए ज्यादा एक्यूरेट होगी.