
दिल्ली : 75 साल की महिला का कत्ल कर शव के कई टुकड़े किये, पति-पत्नी गिरफ्तार
NDTV India
आरोपी पति-पत्नी ने गला दबाकर हत्या करने के शव के कई टुकड़े किये, फिर शव के टुकड़ों को अलग-अलग 3 बैग में डाला और गाड़ी से नजफगढ़ के नाले में ले जाकर बैग फेंक दिए. पति-पत्नी की निशानदेही पर बुजुर्ग महिला का शव नजफगढ़ के नाले से बरामद कर लिया गया.
दिल्ली के द्वारका इलाके में 75 साल की एक बुजुर्ग महिला की हत्या का सनसीखेज मामला सामने आया है. द्वारका के डीसीपी संतोष मीणा के मुताबिक, 7 जुलाई को द्वारका इलाके में 75 साल की बुजुर्ग महिला कविता घर गायब हो गयीं. कविता के परिवार वालों ने पुलिस को शिकायत की. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच करने लगी तो पता चला कि बुजुर्ग महिला के पड़ोस में रहने वाले पति और पत्नी भी गायब हैं. पुलिस ने अपहरण केस दर्ज कर लिया. केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने शुरुआती जांच के आधार पर महिला के पड़ोस में रहने वाले अनिल आर्य और उसकी पत्नी तनु को हिरासत में ले लिया.More Related News