![दिल्ली : 60 बंदरों को 14 दिन के लिए किया गया क्वारंटीन, कोविड हॉटस्पॉट से पकड़े गए थे](https://c.ndtvimg.com/2019-11/rkonmgog_funny-monkey-ice-cream-eating_625x300_20_November_19.jpg)
दिल्ली : 60 बंदरों को 14 दिन के लिए किया गया क्वारंटीन, कोविड हॉटस्पॉट से पकड़े गए थे
NDTV India
अब तक पकड़े गए किसी भी बंदर में कोरोना का कोई लक्षण नहीं पाया गया. इन बंदरों के एंटीजन टेस्ट किए गए, जिसमें वह नेगेटिव पाए गए.
दिल्ली सरकार के वन विभाग ने 60 बंदरों को 14 दिन के लिए क्वारंटीन किया है. इन बंदरों को दक्षिण दिल्ली के उन हिस्सों से पकड़ा गया था जहां कोरोना के ज्यादा मामले दर्ज हुए थे. वन विभाग की टीम ने इन बंदरों को तुगलकाबाद के एनिमल रेस्क्यू सेंटर में क्वारंटीन किया था. इनमें से 30 बंदरों का 14 दिन का आइसोलेशन पूरा हो चुका है, जिन्हें अब असोला भाटी वाइल्डलाइफ सैंचुरी में छोड़ा जाएगा. जबकि बाकी के 30 बंदर अभी भी आइसोलेशन में रखे गए हैं.More Related News