
दिल्ली: 6-12 साल के बच्चों पर कोवैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल के लिए कल से शुरू होगी स्क्रीनिंग, एम्स ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर
ABP News
दिल्ली एम्स में भारत बायोटेक की स्वदेशी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन का बच्चों पर ट्रायल चल रहा है. अभी तक 12 से 18 साल के बच्चों का क्लीनिकल ट्रायल शुरू हो चुका है. 6 से 12 साल के बच्चों के ट्रायल के लिए रिक्रूटमेंट और स्क्रीनिंग 15 जून से शुरू होगी.
नई दिल्ली: दिल्ली के एम्स अस्पताल में भारत बायोटेक की वैक्सीन का बच्चों पर ट्रायल चल रहा है. इस ट्रायल में बच्चों को उम्र के हिसाब से तीन ग्रुप में 12 से 18 साल, 6 से 12 साल और 2 से 6 साल आयु वर्ग बांटा गया है. अभी तक 12 से 18 साल आयु वर्ग के बच्चों का क्लीनिकल ट्रायल शुरू हो चुका है जबकि 6 से 12 साल के बच्चों के ट्रायल के लिए रिक्रूटमेंट और स्क्रीनिंग 15 जून से शुरू होगी. वहीं इस ट्रायल में शामिल होने के लिए दिल्ली एम्स ने व्हाट्सएप और ईमेल आईडी जारी की है. अब तक 12 से 18 साल बच्चों का ट्रायल लिए स्क्रीनिंग और वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है. वहीं मंगलवार 15 जून से 6 से 12 साल बच्चों का रिक्रूटमेंट शुरू किया जाएगा. रिक्रूटमेंट के बाद बच्चों की स्क्रीनिंग की जाएगी और क्लीनिकल ट्रायल में फिट पाए जाने पर ट्रायल में शामिल किया जाएगा.More Related News