![दिल्ली: 2015-19 तक केजरीवाल सरकार ने क्यों नहीं बनाया कोई अस्पताल?](https://images.thequint.com/quint-hindi%2F2021-05%2Fec0f6f23-755e-48f6-be78-d994c417f2b0%2FUntitled_design.jpg?w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
दिल्ली: 2015-19 तक केजरीवाल सरकार ने क्यों नहीं बनाया कोई अस्पताल?
The Quint
Delhi COVID Second Wave: दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने साल 2015 से 2019 के बीच कोई नया अस्पताल चालू नहीं किया. AAP govt has not commissioned a single new hospital in Delhi between year 2015-2019.
फैक्ट: अप्रैल 2015 और मार्च 2019 के बीच, दिल्ली सरकार ने एक भी नए अस्पताल का गठन नहीं किया.फैक्ट: 2013 में दिल्ली सरकार के तहत 16 अस्पताल निर्माणाधीन थे, या लॉन्च किए गए थे. 2021 में आज भी कोई भी पूरी तरह से चालू नहीं है.दिल्ली कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में से एक है. राजधानी न सिर्फ कोविड से जूझ रही है, बल्कि ऑक्सीजन और ICU बेड की कमी भी देखी जा रही है. सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाते सैकड़ों पोस्ट देखे जा सकते हैं. श्मशान घाटों और कब्रिस्तान में भी जगह कम पड़ रही है.दिल्ली का ये हाल ज्यादा दुख इसलिए देता है क्योंकि यहां देश की बेस्ट मेडिकल सुविधाएं बताई जाती हैं. लेकिन अब लगता है कि इस पर सवाल उठाने का वक्त आ गया है.क्या अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने 2013 में सत्ता में आने के बाद से हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर पर्याप्त काम किया है?राइट टू इंफॉर्मेशन (RTI) एक्टिविस्ट तेजपाल सिंह ने 2019 में RTI एप्लीकेशन डालकर सवाल किया था,“अप्रैल 2015 से मार्च 2019 तक कितने नए अस्पतालों का निर्माण हुआ?”इस RTI के जवाब में दिल्ली सरकार ने कहा, “DGHS (डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ हेल्थ सर्विस) के हॉस्पिटल सेल में मौजूद जानकारी के मुताबिक, ये बताया गया है कि अप्रैल 2015 से मार्च 2019 की अवधि के दौरान दिल्ली सरकार के अधीन कोई नया अस्पताल नहीं बनाया गया है.”लेकिन सवाल यहीं खत्म नहीं होता.डायरेक्टोरेट ऑफ हेल्थ सर्विस की 2013-14 और 2014-15 की सलाना रिपोर्ट के माध्यम से द क्विंट द्वारा एक्सेस किया गया डेटा बताता है कि 2013 में दिल्ली सरकार के तहत कम से कम 16 अस्पताल निर्माणाधीन थे, या उनकी नींव रखी जा चुकी थी.इनमें से कोई भी अस्पताल आज, 2021 में, पूरी तरह से काम नहीं कर रहा है.यहां उन अस्पताल के नाम, उनके स्थान और उनमें बिस्तरों की संख्या बताई गई है:मदिपुर में 208 बेड का अस्पतालसरिता विहार में 100 बेड का अस्पतालअंबेडकर नगर में 200 बेड का अस्पतालद्वारका में इंदिरा गांधी में 700 बेड का अस्पतालविकासपुरी में 200 बेड का अस्पतालसीरसपुर में में 200 बेड का अस्पतालज्वालापुरी में में 200 बेड का अस्पतालबुराड़ी में 200 बेड का अस्पतालछतरपुर में 225 बेड का अस्पतालद्वारका के बिंदापुर में 100 बेड का अस्पतालद्वारका में मेडिकल कॉलेज के लिए जमीनकोकिलाला बाग में 200 बेड का दीपचंद बंधू अस्पतालदि...More Related News