दिल्ली: 18-44 उम्र वालों को लगातार पांचवें दिन नहीं लगेगी को-वैक्सीन, कोविशील्ड का बचा 6 दिन का स्टॉक
NDTV India
वहीं आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशीने कहा कि केंद्र सरकार से आग्रह किया कि जल्द से जल्द को-वैक्सीन उपलब्ध कराए, क्योंकि बहुत लोगों ने इसकी पहली डोज ले ली है, उनके लिए समय पर दूसरी डोज लेना जरूरी है. अगर को-वैक्सीन नहीं दे सकते, तो कोविशील्ड की और सप्लाई बढ़ाएं, ताकि वैक्सीनेशन जारी रह सके.
एक तरफ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जहां कोरोना वायरस का ग्राफ लगातार नीचे आ रहा है तो वहीं, कोरोना वैक्सीन की किल्लत जारी है. 16 मई की सुबह तक के आंकड़ों के मुताबिक जहां 18-44 उम्र वालों को लगातार पांचवें दिन को-वैक्सीन नहीं लगेगी तो दूसरी ओर कोविशील्ड का स्टॉक महज 6 दिन बचा हुआ है. बता दें कि 18-44 उम्र वालों के लिए 2,91,780 वैक्सीन स्टॉक उपलब्ध है. इनमें को-वैक्सीन के 4,550 और कोविशील्ड के 2,87,230 स्टॉक हैं. वहीं, हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए 1 दिन की को-वैक्सीन बची है और 5 दिन की कोविशील्ड.More Related News