दिल्ली: 17 दिन से आंगनवाड़ी महिलाओं का केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन, वेतन बढ़ाने की मांग
AajTak
2 साल के बच्चे को गोद मे लेकर धरने पर आई अवंतिका ने बताया की हम महिला कोरोना काल में दिल्ली के घर-घर में लोगों को राशन बांटा हैं. लेकिन आज कोई उनकी सुनने को राजी नही है.
देश की राजधानी दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर से महज 500 मीटर की दूरी पर महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता 17 दिनों से प्रदर्शन कर रही हैं. सैकड़ों की तादात में ये महिलाएं रोजाना इसी तरह से प्रदर्शन करने आती हैं. अपनी सैलरी बढ़ाए जाने और लंबे वक्त से रुके हुए बकाए को लेकर महिलाओं का प्रदर्शन चल रहा है.
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.