दिल्ली: 100 साल की महिला ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, कहा- किसी तरह का दर्द महसूस नहीं हुआ
NDTV India
दास की छोटी बेटी ज्योतिका सिकंद ने कहा, मेरी मां महामारी के दौरान 100 साल की हुईं और हमने 24 सितंबर से ही मेहमानों को बुलाकर जश्न मनाना शुरू कर दिया था, जो तीन दिन तक चला क्योंकि उस समय भीड़ इकट्ठा होने की अनुमति नहीं थी. मेरे भाई-बहनों को डर था कि वह कोविड-19 की चपेट में आ सकती हैं, लेकिन हमने सोचा कि उनकी सेहत अच्छी है और हर कोई अपने जीवन का 100वां जन्मदिन नहीं देख पाता. लिहाजा, हमने उनके इस जन्मदिन को खास बनाने का फैसला किया.
दिल्ली में रहने वाली 100 साल की महिला कमला दास ने कोविड-19 वैक्सीन (Corona Vaccine) की पहली खुराक ली है. उनकी बेटी ने यह जानकारी दी. सिंध में पैदा हुईं दास पिछले साल सितंबर में 100 साल की हुई थीं जब कोरोना वायरस महामारी अपने चरम पर थी. दिवंगत मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) चंद एन दास की पत्नी कमला दास ने बृहस्पतिवार को टीका लगवाया और कहा कि उन्हें किसी तरह का दर्द महसूस नहीं हुआ.More Related News