दिल्ली हिंसा को लेकर गृहमंत्रालय का बड़ा एक्शन, पांच आरोपियों के खिलाफ लगाया NSA
ABP News
इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस को सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए थे.
दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा मामले में गृहमंत्रालय की तरफ से बड़ी कार्रवाई की गई है. सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय गृहमंत्रालय ने दिल्ली हिंसा के पांच आरोपियों के खिलाफ एनएसए लगाने का फैसला किया है. आगे भी बाकी आरोपियों के खिलाफ ऐसी ही सख्त कार्रवाई हो सकती है. इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस को सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए थे.
सख्त कार्रवाई के दिए थे निर्देशबता दें कि गृहमंत्री अमित शाह ने हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना को फोन कर आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए थे. बताया गया कि अमित शाह ने इस दौरान दिल्ली पुलिस कमिश्नर से कहा कि, आरोपियों के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई करें कि दोबारा कोई हिंसा या दंगा करने के बारे में न सोचे. इसके अलावा उन्होंने मामले की तेजी से जांच करने के भी निर्देश दिए. अब इसके ठीक एक दिन बाद आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाने की बात सामने आई है.