दिल्ली हिंदू महापंचायत: पत्रकार और समाचार पोर्टल के ट्विटर पोस्ट को लेकर एफ़आईआर दर्ज
The Wire
राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में बीते तीन अप्रैल को आयोजित हिंदू महापंचायत के संबंध में दर्ज की गई यह चौथी एफ़आईआर है. अब तक किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है. बुराड़ी में पुलिस की अनुमति के बिना आयोजित इस कार्यक्रम में कथित रूप से मुस्लिमों के ख़िलाफ़ नफ़रती भाषण के लिए यति नरसिंहानंद और अन्य वक्ताओं के ख़िलाफ़ भी मामला दर्ज किया गया है.
नयी दिल्लीः राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में बीते तीन अप्रैल को हुए ‘हिंदू महापंचायत’ में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ भड़काऊ बयान देने के आरोप में कार्यक्रम के आयोजकों और वक्ताओं के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद दिल्ली पुलिस ने एक पत्रकार और एक मीडिया संगठन के ट्विटर हैंडल के खिलाफ कथित रूप से ‘अफवाह और नफरत फैलाने’ के लिए अलग से एक एफआईआर दर्ज की है.
इस कार्यक्रम को कवर करने गए पांच पत्रकारों के साथ दक्षिणपंथियों की भीड़ द्वारा कथित तौर पर मारपीट करने का मामला भी सामने आया था, जिनमें चार मुस्लिम पत्रकार शामिल थे.
पुलिस का कहना है कि इनके ट्वीट (पत्रकार और एक मीडिया संगठन के) से संकेत मिला था कि पत्रकारों को उनके धर्म के लिए निशाना बनाया गया और इससे माहौल खराब हो सकता था. यह इस घटना के संबंध में दर्ज की गई चौथी एफआईआर है और अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
सेव इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक प्रीत सिंह ने गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के प्रधान पुजारी और कट्टरपंथी हिंदू धर्मगुरु यति नरसिंहानंद के साथ इस ‘हिंदू महापंचायत’ कार्यक्रम का आयोजन किया था. आयोजनकर्ताओं ने ‘महापंचायत’ में मुख्य अतिथि के तौर पर सुदर्शन न्यूज के संपादक सुरेश चव्हाणके को भी बुलाया था.