दिल्ली हाईकोर्ट में 4 जजों की नियुक्ति को राष्ट्रपति की मंजूरी
Zee News
राष्ट्रपति ने नीना बंसल कृष्णा, दिनेशकुमार शर्मा, अनुपकुमार मेंदीरत्ता और सुधीर कुमार जैन को दिल्ली हाईकोर्ट में जज के रूप में नियुक्ति दी है. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने एक फरवरी को ही 6 न्यायिक अधिकारियों को दिल्ली हाईकोर्ट में जज बनाने की सिफारिश की थी. सुप्रीम कोर्ट ने कॉलेजियम की एक फरवरी को हुई बैठक में तीन महिला और इतने ही पुरुष न्यायिक अधिकारियों को दिल्ली उच्च न्यायालय में न्यायाधीश पद पर नियुक्त करने के लिए सिफारिश करने का फैसला लिया गया.
नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिल्ली हाईकोर्ट में 4 नए जजों की नियुक्ति को मंजूरी दी है. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने हाल ही में इन 4 नामों की सिफारिश केंद्र को भेजी थी. केन्द्र की ओर से मंजूरी मिलने के बाद आज राष्ट्रपति भवन से भी नियुक्ति वारण्ट जारी किये गये.
राष्ट्रपति ने नीना बंसल कृष्णा, दिनेशकुमार शर्मा, अनुपकुमार मेंदीरत्ता और सुधीर कुमार जैन को दिल्ली हाईकोर्ट में जज के रूप में नियुक्ति दी है. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने एक फरवरी को ही 6 न्यायिक अधिकारियों को दिल्ली हाईकोर्ट में जज बनाने की सिफारिश की थी. सुप्रीम कोर्ट ने कॉलेजियम की एक फरवरी को हुई बैठक में तीन महिला और इतने ही पुरुष न्यायिक अधिकारियों को दिल्ली उच्च न्यायालय में न्यायाधीश पद पर नियुक्त करने के लिए सिफारिश करने का फैसला लिया गया.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?