![दिल्ली हाईकोर्ट ने बलात्कार के आरोपी पत्रकार की गिरफ़्तारी पर रोक लगाई](http://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2021/04/women-sexual-assault-protest-reuters.jpg)
दिल्ली हाईकोर्ट ने बलात्कार के आरोपी पत्रकार की गिरफ़्तारी पर रोक लगाई
The Wire
मुंबई के पत्रकार वरुण हिरेमथ पर एक महिला ने बलात्कार का आरोप लगाते हुए दिल्ली के चाणक्यपुरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. फरवरी में मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फ़रार हैं. महिला ने केंद्रीय गृह मंत्री, पुलिस कमिश्नर और सहायक पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर आरोपी को गिरफ़्तार करने में प्रशासन की अनिच्छा को लेकर रोष जताया है.
दरअसल 22 साल की एक युवती ने पत्रकार पर बलात्कार, यौन उत्पीड़न और उसे जबरन कैद करने के आरोप लगाए थे. हालांकि आरोपी पत्रकार फिलहाल फरार हैं. अदालत का कहना है कि इस मामले पर अब 16 अप्रैल को सुनवाई होगी. जिस दिन आरोपी को गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा दी गई, उसी दिन पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव, गृहमंत्री अमित शाह और सहायक पुलिस आयुक्त प्रज्ञा आनंद को पत्र लिखकर आरोपी पत्रकार को गिरफ्तार करने में प्रशासन की अनिच्छा पर रोष जताया था. जिस समय आरोपी पत्रकार के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज कराई गई, उस समय वह ईटी नाउ चैनल में एंकर थे. द वायर को रविवार दोपहर भेजे गए ईमेल में टाइम्स नेटवर्क की कॉरपोरेट संचार की प्रमुख हीना जाफरी ने कहा, ‘वरुण हिरेमथ के खिलाफ चल रहे कथित बलात्कार के मामले और उसकी जांच के संबंध में टाइम्स नेटवर्क कहना चाहता है कि वरुण अब ईटी नाउ और नेटवर्क के और किसी ब्रांड से जुड़े हुए नहीं हैं.’More Related News