दिल्ली-हरियाणा में एक हफ्ते बढ़ा लॉकडाउन, पंजाब में भी जारी रहेंगी पाबंदियां | जानें बाकी राज्यों का हाल
ABP News
देश में कोरोना वायरस के रोजाना लाखों संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए देश में कई राज्यों में लॉकडाउन लागू है.
नई दिल्ली: कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और हरियाणा में लागू लॉकडाउन की अवधि एक और हफ्ते बढ़ाए जाने की रविवार को घोषणा की गई. इसके साथ ही पंजाब में भी लागू पाबंदियों को भी विस्तार देने का निर्णय लिया गया. इस बीच देश के बड़े हिस्से में भी प्रतिबंध लागू हैं और कई राज्यों में कोविड-19 परिस्थितियों में सुधार के संकेत मिले हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में लागू लॉकडाउन की अवधि एक और सप्ताह बढ़ाए जाने की रविवार को घोषणा की. साथ ही कहा कि संक्रमण से निपटने में अभी तक मिली सफलता पर अभी ढील देकर पानी नहीं फेरा जा सकता. केजरीवाल ने ‘गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल’ के दौरे के बीच कहा कि दिल्ली पिछले कुछ दिन में कोविड-19 से उबरने के अच्छे स्तर पर पहुंच गई है.More Related News