
दिल्ली: हफ्ता देने से मना करने पर बदमाशों ने दुकानदार को मारी गोली, गिरफ्तार
ABP News
दिल्ली में एक दुकानदार ने बदमाशों को हफ्ता देने से मना किया तो बदमाशों ने उस पर गोली चला दी. वहीं, पुलिस ने आरोपी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में एक दुकानदार को बदमाशों को हफ्ता देने से इनकार करना महंगा साबित हुआ. दुकानदार के मना करने पर बदमाशों ने उस पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गए. वहीं, दुकानदार घायल हो गया. दरअसल, मामला नार्थ ईस्ट जिले के भजनपुरा इलाके का है जहां रंगदारानी के तौर पर हफ्ता मांगने पहुंचे तीन बदमाशों ने दुकानदार के मना करने पर गोली चला दी. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों आरोपियों की तलाश कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि इनके पास से एक देसी कट्टा और ज़िंदा कारतूस भी बरामद किया गया है.More Related News