![दिल्ली: हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान हंगामा, कई गाड़ियों में तोड़फोड़, पुलिसकर्मी घायल](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202204/dangaa-sixteen_nine_1.jpg)
दिल्ली: हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान हंगामा, कई गाड़ियों में तोड़फोड़, पुलिसकर्मी घायल
AajTak
दिल्ली के जहांगीर पुरी में हनुमान जयंती पर हंगामा हुआ है. उपद्रवियों द्वारा कई गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी गई है और पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं.
दिल्ली के जहांगीर पुरी में हनुमान जयंती पर हंगामा हुआ है. उपद्रवियों द्वारा कई गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी गई है और पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं. जिस समय हनुमान जयंती के पर्व पर शोभायात्रा निकाली जा रही थी, तब ये हिंसा शुरू हुई और देखते ही देखते कई गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस पर भी हमला किया गया.
दिल्ली में हनुमान जयंती के पर्व पर बवाल
अभी जमीन पर तनाव का माहौल बना हुआ है और जो वीडियो सामने आए हैं उसमें अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिल रहा है. बताया गया है कि पुलिस ने जब मौके पर स्थिति को संभालने की कोशिश की, तब उपद्रवियों द्वारा उन पर भी हमला किया गया. ये भी बताया गया है कि शोभायात्रा पर पथराव किया गया था. इस समय पुलिस द्वारा इस घटना पर कुछ भी बोलने से बचा जा रहा है.
आजतक ने इस हिंसा को लेकर दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से जब बात की तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि अभी सब नियंत्रण में है और इस हिंसा को लेकर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने ये भी बताया कि दिल्ली में सभी जगहों फोर्स बढ़ा दी गई है.
पत्थरबाजी, गाड़ियों में आग लगाई
सूत्रों के हवाले से जानकारी दी गई है कि पत्थरबाजी के साथ-साथ दो से तीन राउंड गोलियां भी चलाई गईं थीं. उसी फायरिंग में एक पुलिसकर्मी को गोली लगी और कुछ अन्य लोग भी घायल हुए. पुलिसकर्मियों को नजदीक के ही बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया. पूरे इलाके में इस घटना के बाद से तनाव का माहौल लगातार बना हुआ है. पुलिस बल मौके पर मौजूद है और अन्य टुकड़ी मौके पर माहौल को संभालने के लिए भेजी जा रही हैं. लेकिन अभी भी हंगामा लगातार जारी है.
![](/newspic/picid-1269750-20250217052745.jpg)
अमेरिका से अवैध प्रवासियों का तीसरा जत्था रविवार शाम अमृतसर पहुंचा. ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से अबतक कुल 332 लोग अमेरिका से भारत डिपोर्ट किए जा चुके हैं. 'ड्रीम अमेरिका' की कई खबरें सोशल मीडिया पर तैर रही हैं. लोग लाखों रुपये खर्च करके अवैध तरीके से अमेरिका पहुंचे थे. लेकिन अब उन्हें वापस भेजा जा रहा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250217040855.jpg)
दिल्ली में सोमवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. कई सेकंड तक धरती डोलती रही. लोग दशहत में अपने घरों से बाहर निकल गए. ष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Centre For Seismology) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई. मगर इस भूकंप का केंद्र कहां था? जानने के लिए देखें वीडियो.
![](/newspic/picid-1269750-20250217022844.jpg)
दिल्ली में सोमवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. कई सेकंड तक धरती डोलती रही. लोग दशहत में अपने घरों से बाहर निकल गए. ष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Centre For Seismology) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई. मगर इस भूकंप का केंद्र कहां था? जानने के लिए देखें वीडियो.