
दिल्ली: स्कूल खुलने को लेकर क्या है अभिभावकों और स्कूल प्रशासन की राय, जानें इस रिपोर्ट में
ABP News
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से स्कूलों में रौनक लौटने वाली है. दरअसल दिल्ली सरकार ने 9वीं से 12वीं तक के स्कूल 1 सितंबर से और 8 सितंबर से 6ठी से 8वीं तक के स्कूल खोलने का फैसला किया है.
कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है जिसके मद्देनजर दिल्ली आपदा प्रबंधन अथॉरिटी (DDMA) ने कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूल 1 सितंबर से खोलने का फैसला लिया है. वहीं 8 सितंबर से 6ठी से 8वीं तक के स्कूल खोल दिए जाएंगे लेकिन उस से पहले एक्सपर्ट कमिटी ने अपनी रिपोर्ट में सरकार को एसओपी बनाकर सौंपी है. फिलहाल दिल्ली में 10वीं से 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स को एडमिशन, प्रैक्टिकल वर्क इत्यादि के लिए स्कूल जाने की इजाजत है. आइए जानते हैं स्कूलों के प्रिंसिपल और अभिभावकों की स्कूल खुलने पर क्या कहना है. 60 प्रतिशत से भी ज्यादा अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने को तैयारMore Related News