
दिल्ली स्कूलों में सिर्फ़ 25 फ़ीसदी बच्चों की ऑनलाइन शिक्षा तक पहुंच थी: सर्वेक्षण
The Wire
राष्ट्रीय स्तर पर ‘एक्सेस टू सर्विसेस डूरिंग कोविड-19 इन डिजिटल इंडिया’ नाम के इस सर्वेक्षण में मार्च और अगस्त 2020 के बीच कुल 7,000 घरों के नमूने इकट्ठा किए गए. दिल्ली की तुलना में तमिलनाडु और महाराष्ट्र जैसे अन्य राज्यों में जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी वाले घरों का प्रतिशत कम हैं, वहां लगभग 40 फ़ीसदी बच्चे शिक्षा तक पहुंच हासिल कर सके.
नई दिल्लीः साल 2020 के पहले लॉकडाउन के दौरान कराए गए सर्वेक्षण से पता चला है कि दिल्ली में 84 फीसदी घरों में इंटरनेट कनेक्टिविटी है, लेकिन स्कूलों में दाखिला प्राप्त सिर्फ 25 फीसदी बच्चों के पास ऑनलाइन शिक्षा तक पहुंच थी.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली की तुलना में तमिलनाडु और महाराष्ट्र जैसे अन्य राज्यों में जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी वाले घरों का प्रतिशत कम हैं, वहां लगभग 40 फीसदी बच्चे शिक्षा तक पहुंच हासिल कर सके.
‘एक्सेस टू सर्विसेस डूरिंग कोविड-19 इन डिजिटल इंडिया’ सर्वेक्षण को डिजिटल नीति के मुद्दों पर काम करने वाले क्षेत्रीय थिंक टैंक लिरनेएशिया (LIRNEasia) और इंडियन काउंसिल फॉर रिसर्च ऑन इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स रिलेशंस (आईसीआरआईईआर) द्वारा किया गया.
राष्ट्रीय स्तर पर किए गए इस सर्वेक्षण में 350 गांवों और वॉर्डों सहित कुल 7,000 घरों का सर्वेक्षण किया गया.