दिल्ली से सायरन बजाती आ रही एंबुलेंस में थी शराब की 100 पेटिंया, अमरोहा में खुला भेद
AajTak
यूपी के अमरोहा से पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है, जो एंबुलेंस में शराब की तस्करी कर रहा था. पुलिस ने इस अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से हरियाणा मार्क की लाखों की शराब बरामद की गई है.
यूपी के अमरोहा से पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है, जो एंबुलेंस में शराब की तस्करी कर रहा था. पुलिस ने इस अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से हरियाणा मार्क की लाखों की शराब बरामद की गई है. ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है कि इस शराब का इस्तेमाल डिडौली इलाके में चुनाव में खपाने के लिए होना था. लेकिन तस्कर पुलिस की नजरों से नहीं बच सके. जिले में पंचायत चुनाव की तैयारियां चल रही है, ऐसे में प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना है. शराब के अलावा पुलिस को एंबुलेंस से तमंचा और कारतूस भी मिले हैं. पुलिस अब आरोपियों से पूछाताछ कर रही है और इस गैंग के अन्य सदस्यों का पता लगाने में जुट गई है.More Related News