दिल्ली से शुरू कर पूरे देश में प्रदर्शन क्या प्री-प्लांड था? जांच में जुटी पुलिस
AajTak
दिल्ली पुलिस अलग-अलग शहरों के प्रदर्शन में इस्तेमाल हुए पोस्टर्स और बैनर की भाषा और फोटो को भी जांच में शामिल करके कार्रवाई करेगी कि आखिर अधिकतर जगह ये एक जैसे कैसे हैं?
पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी को लेकर नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जुमे की नमाज के बाद कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हुआ. इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दिल्ली की जामा मस्जिद से लेकर कोलकाता और यूपी के कई शहरों में प्रदर्शन किया. कई शहरों में ये प्रदर्शन हिंसक भी हो गया, जिस पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और हवाई फायरिंग के साथ ही आसूं गैस के गोले भी छोड़ने पड़े.
इस दौरान दिल्ली पुलिस के पास कुछ मोबाइल स्टेटस की फोटो मिले हैं. जिन्हें देखकर लगता है कि ये प्रदर्शन पहले से ही फिक्स था कि जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन करना है. दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि आखिर ये मैसेज पहले से सोची समझी रणनीति का हिस्सा तो नहीं है.
दिल्ली पुलिस करेगी जांच
दिल्ली पुलिस अलग-अलग शहरों के प्रदर्शन में इस्तेमाल हुए पोस्टर्स और बैनर की भाषा और फोटो को भी जांच में शामिल करके कार्रवाई करेगी कि आखिर अधिकतर जगह ये एक जैसे कैसे हैं? हालांकि दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम ने आजतक से बातचीत में कहा था कि इस बंद को जामा मस्जिद की ओर से नहीं बुलाया गया है. सोशल मीडिया के जरिए दिल्ली बंद की बात कही जा रही थी. हमने अलग-अलग ग्रुप के जरिए मना कराया था, लेकिन आज अचानक प्रदर्शन हो गया.
महाराष्ट्र के ठाणे में एक बच्ची का शव मिलने के बाद लोग आक्रोशित हो गए. दरअसल उल्हासनगर इलाके में तीन दिनों पहले एक बच्ची लापता हो गई थी जिसके बाद परिजनों ने थाने में गायब होने की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. इसी के बाद गुरुवार को उसका शव हिल लाइन पुलिस स्टेशन से कुछ दूरी पर मिला जिसे देखकर स्थानीय लोग भड़क गए.
गौतम अडानी पर आरोप है कि उन्होंने अमेरिका के निवेशकों के पैसे से भारत में सरकारी अधिकारियों को रिश्वत दी और ये रिश्वत भी उन प्रोजेक्ट्स के लिए दी गई, जिससे 20 वर्षों में अडानी ग्रुप की एक कम्पनी को 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर्स यानी भारतीय रुपयों में लगभग 16 हज़ार 881 करोड़ रुपये का मुनाफा होने का अनुमान है. आरोप है कि इस मुनाफे के लिए साल 2021 से 2022 के बीच आंध्र प्रदेश, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ की सरकारों को लगभग 2200 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई.
गौतम अडानी एक बार फिर चर्चा में हैं क्योंकि उन पर सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के ठेके पाने के लिए भारतीय अधिकारियों को करोड़ों रुपये की रिश्वत देने का आरोप है. इस मामले पर NSUI ने भी प्रदर्शन किया है. इस मुद्दे ने राजनीतिक और व्यावसायिक जगत में खलबली मचा दी है, जिसमें भ्रष्टाचार और व्यापारिक नैतिकता के सवाल शामिल हैं.