'दिल्ली से लेक्चर न दें प्रकाश जावड़ेकर', महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगाने का संजय राउत ने किया समर्थन
NDTV India
राउत ने कहा, देश को लॉकडाउन की जरूरत है या नहीं, यह केवल प्रधानमंत्री ही तय कर सकते हैं लेकिन मुझे लगता है कि पश्चिम बंगाल की चुनावी रैलियों के कार्यक्रम के बाद केंद्र यह निर्णय लेगा. उन्होंने बताया कि राज्य वैक्सीन की कमी का सामना कर रहा है.
शिव सेना (Shiv Sena) के वरिष्ठ नेता संजय राउत (Sajnay Raut) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) में बढ़ते कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों के मद्देनजर बड़े आर्थिक नुकसान के बावजूद लॉकडाउन लगाने का समर्थन किया है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और पूर्व सीएम देवेंद्र फड़नवीस जैसे बीजेपी नेताओं पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "कोरोना के खिलाफ युद्ध कोई भारत-पाक युद्ध नहीं है. किसी को कोविड-19 के खिलाफ इस लड़ाई का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए."More Related News