
दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक कम होने लगी कोरोना की रफ्तार, लेकिन बंगाल समेत कुछ राज्यों में कोविड-19 ने बढ़ाई चिंता
ABP News
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों के कुल मामले बढ़कर 53 लाख 9 हजार 215 हो गए हैं. 47 लाख 7 हजार 980 लोग इस महामारी से ठीक हो गए. हालांकि, कोरोना ने महाराषट्र में अब तक 79 हजार 552 लोगों की जान ले ली.
कोरोना संक्रमण की बुरी मार झेलने वाले महाराष्ट्र और दिल्ली समेत कुछ राज्यों में इसकी रफ्तार अब धीमी पड़ने लगी है. महाराष्ट्र में कोरोना के शुक्रवार को 39 हजार 923 नए मामले आए जबकि 695 लोगों की इससे जान चली गई. हालांकि, राहत की बात ये रही कि पिछले 24 घंटे के दौरान इससे 53 हजार 249 लोग ठीक भी हुए हैं. इसके बाद महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों के कुल मामले अब बढ़कर 53 लाख 9 हजार 215 हो गए हैं. 47 लाख 7 हजार 980 लोग इस महामारी से ठीक हो गए. हालांकि, कोरोना ने महाराषट्र में अब तक 79 हजार 552 लोगों की जान ले ली. जबकि, राज्य में अभी भी सक्रिय केस 5 लाख 19 हजार 254 है.More Related News