
दिल्ली से छत्तीसगढ़ लौटे कांग्रेस विधायक, भूपेश बघेल बोले- सरकार में कोई बदलाव नहीं होगा
ABP News
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के करीब 35 विधायक पिछले एक सप्ताह से दिल्ली में मौजूद थे, जो सीएम के इस दिल्ली दौरे के बाद, सोमवार शाम छत्तीसगढ़ के लिए विशेष विमान से रवाना हो गए.
रायपुर: छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार के ढाई साल पूरे होने के बाद से राज्य की राजनीति में लगातार हलचल मची हुई है. राज्य में मुख्यमंत्री पद के लिए ढाई-ढाई साल बंटवारे की चर्चा है. इन्हीं चर्चाओं के बीच करीब 35 विधायक पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में डेरा डाले हुए थे. अब ये सभी विधायक सोमवार को वापस रायपुर आ गए.
नई दिल्ली से रायपुर पहुंचने के बाद विधायकों ने मीडिया से बात करते हुए कहा 'राज्य में सब ठीक है'. दिल्ली जाने का कारण पूछने पर उन्होंने कहा कि निजी कार्य से दिल्ली में थे. हालांकि रिपोर्ट्स का यही कहना है कि ये विधायक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पक्ष में एकजुटता जताने के लिए राष्ट्रीय राजधानी गए थे.