दिल्ली से गुजरात तक पकड़ा जा रहा नशा... जानें- जब्त की गई Drugs का आखिर होता क्या है?
AajTak
देश में ड्रग्स का नेटवर्क बढ़ता जा रहा है. आए दिन करोड़ों रुपये की ड्रग्स जब्त होती है. दो हफ्ते में दिल्ली और गुजरात में ही 13 हजार करोड़ रुपये की ड्रग्स पकड़ी गई है. ऐसे में जानते हैं कि जब्त की गई इस ड्रग्स का आखिर क्या होता है?
दिल्ली और गुजरात पुलिस ने ज्वॉइंट ऑपरेशन में 518 किलो की कोकिन जब्त की. इसकी कीमत 5 हजार करोड़ रुपये आंकी गई है. पुलिस ने ये कोकिन गुजरात के अंकलेश्वर से जब्त की है. पुलिस ने बताया कि अंकलेश्वर में एक फार्मा कंपनी के यहां छापेमारी में इस ड्रग्स को जब्त किया गया.
न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि बीते दो हफ्ते में दिल्ली और गुजरात में जांच एजेंसियों ने 1,289 किलो कोकिन और 40 किलो हाइड्रोपोनिक मैरिजुआना जब्त किया है. इसकी कीमत 13 हजार करोड़ रुपये के आसपास है.
इससे पहले 1 अक्टूबर को दिल्ली में 562 किलो कोकिन और 40 किलो मैरिजुआना पकड़ा गया था. इसकी कीमत 5,600 करोड़ रुपये आंकी गई थी. ये दिल्ली में पकड़ी गई सबसे बड़ी खेप थी.
ड्रग्स की ये जब्ती सिर्फ दिल्ली और गुजरात जैसे बड़े राज्यों में ही सीमित नहीं है. बल्कि मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, असम, जम्मू और पंजाब समेत कई राज्यों से ड्रग्स की खेप पकड़ी जा रही हैं.
जब्त की गई ड्रग्स का क्या होता है?
हर साल हजारों करोड़ों और लाखों टन की मात्रा में ड्रग्स पकड़ी जाती है. नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के मुताबिक, 2023 में ही ड्रग्स की जब्ती के साथ-साथ 1.32 लाख से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.