दिल्ली: सर गंगाराम अस्पताल के बाद AIIMS में कोरोना का कहर, 30 डॉक्टर संक्रमित
Zee News
सूत्रों के मुताबिक एम्स में 30 डॉक्टरों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद हड़कंप की स्थिति है. एम्स में एक दिन पहले ही ओपीडी बंद की गई थी.
नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में 30 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ये सभी डॉक्टर लगातार ड्यूटी पर थे और कोरोना मरीजों के उपचार में जुटे थे. इससे पहले गुरुवार को दिल्ली के ही मशहूर सर गंगाराम अस्पताल में 37 डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जिनमें से पांच को इलाज के लिए भर्ती कराया पड़ा. सूत्रों के मुताबिक एम्स में 30 डॉक्टरों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद हड़कंप की स्थिति है. एम्स में एक दिन पहले ही ओपीडी बंद की गई थी. अब एम्स के इतने डॉक्टरों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद कोरोना के खिलाफ लड़ाई पर भी असर पड़ना तय माना जा रहा है.More Related News