
दिल्ली सरकार ने शुरू किया ध्यान और योग विज्ञान केंद्र, घर-घर योग पहुंचाने के लिए तैयार किए जा रहे हैं प्रशिक्षक
ABP News
दिल्ली में गली-मोहल्लों तक योग को पहुंचाने के विज़न के साथ ध्यान और योग विज्ञान केंद्र की शुरूआत आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर की गई.
नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दिल्ली में गली-मोहल्लों तक योग को पहुंचाने के विज़न के साथ ध्यान और योग विज्ञान केंद्र की शुरूआत की गई है. इन केंद्र पर योग सिखाने वाले इंस्ट्रक्टर को ट्रेनिंग दी जा रही है जो बाद में सार्वजनिक जगहों, पार्कों, आरडब्लूए में लोगों के बीच जाकर उन्हें योग की ट्रेनिंग देंगे. रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसका उद्घाटन किया था. दिल्ली सरकार ने घर-घर तक योग को पहुंचाने के लिए इस साल के बजट में 25 करोड़ की राशि का प्रावधान रखा था. उसी के तहत अब एक साथ 21 सेंटर खोले जा रहे हैं जिसमें अभी तक 450 छात्र छात्राएं खुद को रजिस्टर्ड करवा भी चुके है.More Related News