![दिल्ली सरकार ने मजदूरों को दिया बड़ा तोहफा, न्यूनतम वेतन बढ़ाया, 55 लाख को होगा फायदा](https://c.ndtvimg.com/2021-01/pdcsddb_india-labourersbloomberg-_625x300_29_January_21.jpg)
दिल्ली सरकार ने मजदूरों को दिया बड़ा तोहफा, न्यूनतम वेतन बढ़ाया, 55 लाख को होगा फायदा
NDTV India
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में मजदूरों को मिलने वाला न्यूनतम वेतन, देश के अन्य किसी भी राज्य की तुलना में सबसे अधिक है. इस बढ़ोतरी से कम से कम 55 लाख कॉन्ट्रैक्चुअल श्रमिकों को फायदा होगा.
कोरोना महामारी के दौरान दिल्ली सरकार ने मजदूरों को बड़ी राहत दी है. दिल्ली सरकार ने महंगाई भत्ते के तहत अकुशल मजदूरों का मासिक वेतन 15,492 से बढ़ाकर 15,908 और अर्ध कुशल श्रमिकों का वेतन 17,069 से बढ़ाकर 17,537 रुपये और कुशल श्रमिकों का वेतन 18,797 से बढ़ाकर 19,291 रुपया किया है. हालांकि नई दरें 1 अप्रैल से लागू होंगी. इसके अलावा सुपरवाइजर और लिपिक वर्ग के कर्मचारियों की न्यूनतम मजदूरी भी बढ़ाई गई है.More Related News