दिल्ली सरकार ने पुलिस की स्टेटस रिपोर्ट पर उठाए सवाल, हाईकोर्ट ने कहा- दवाई इकट्ठा न करें नेता
NDTV India
हाईकोर्ट ने ये भी टिप्पणी की कि हम उम्मीद करते हैं कि राजनीतिक फायदे के लिए दवाओं की जमाखोरी नहीं की जाएगी और इन दवाओं को सरकारी अस्पतालों में वितरण के लिए स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय को सौंप दिया जाएगा.
दिल्ली में नेताओं द्वारा कोरोना वायरस की जरूरी दवाइयों के वितरण के मामले में दिल्ली सरकार ने दिल्ली पुलिस की स्टेटस रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं. इस बीच, दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि राजनीतिक नेताओं को दवाइयों ता स्टॉक इकट्ठा करने का कोई काम नहीं है. कोर्ट ने कहा कि अगर वो लोगों का भला करना चाहते हैं तो दवाइयां DGHS को दे सकते हैं जो जरूरतमंद तक इन्हें पहुंचा सकते हैं.More Related News