दिल्ली सरकार ने नर्सरी, KG और क्लास वन में दाखिले के नियमों में दी ये रियायत
NDTV India
दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने नर्सरी, किंडर गार्डन (KG) और क्लास वन में दाखिले के लिए बच्चे की उम्र में 30 दिन तक की छूट दी है. यानी इन क्लास में दाखिले के लिए जो अधिकतम और न्यूनतम आयु सीमा है उसमें 30 दिन तक की रियायत दी जा सकती है. अगर पेरेंट्स इस तरह की छूट चाहते हैं तो संबंधित स्कूल के प्रिंसिपल को लिखित में आवेदन देना होगा.
Relaxation in Admission: दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने नर्सरी, किंडर गार्डन (KG) और क्लास वन में दाखिले के लिए बच्चे की उम्र में 30 दिन तक की छूट दी है. यानी इन क्लास में दाखिले के लिए जो अधिकतम और न्यूनतम आयु सीमा है, उसमें 30 दिन तक की रियायत दी जा सकती है. अगर पेरेंट्स इस तरह की छूट चाहते हैं तो संबंधित स्कूल के प्रिंसिपल को लिखित में आवेदन देना होगा. बताते चलें कि दिल्ली में 18 फरवरी से एंट्री लेवल क्लास (नर्सरी/KG/क्लास 1) के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है.More Related News